आज से शुरू हुआ राजस्थान का बजट सत्र, लता जी और CDS रावत को दी गई श्रद्धांजलि

जयपुर: राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा का सप्तम सत्र आज 9 फरवरी से आरंभ हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन गवर्नर कलराज मिश्र अभिभाषण पढ़ा औऱ गहलोत सरकार की जमकर प्रशंसा की। गवर्नर कलराज मिश्र ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उनके अभिभाषण के दौरान बीच-बीच में भाजपा विधायकों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया।

भाजपा REET पेपर लीक केस की जांच CBI से जांच कराए जाने की मांग कर रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि REET पेपर लीक केस की CBI जांच होनी चाहिए। वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद  विधानसभा में लता मंगेशकर, पूर्व CDS बिपिन रावत और दिवंगत नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसके बाद सदन की कार्रवाई 10 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। सीएम अशोक गहलोत ने साफ़ कर दिया है की REET पेपर लीक केस की CBI जांच नहीं कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि CBI जांच कराने से भर्तियां अटक जाएंगी। इससे बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी होगी। अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने REET पेपर लीक मामले की CBI से जांच कराने की मांग को लेकर विरोध में तख्तियां लहराई। गवर्नर कलराज मिश्र ने विधायकों से बैठने का अनुरोध किया। गवर्नर ने कहा कि सदन तो ऐसे ही चलेगा। आप बैठ जाएंगे तो अच्छा रहेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *