BSF जवान ने सोनू सूद की बनाई पेंटिंग:5 फीट ऊंची पेंटिंग एक्टर को देना चाहते हैं गिफ्ट

रायपुर। रायपुर माना में पदस्थ BSF 135वीं बटालियन के जवान पोतंगी रामा राव ने एक्टर सोनू सूद की 5 फीट ऊंची पेंटिंग बनाई है। उन्होंने कोरोना काल में बेहतरीन काम करने और जन सेवा के लिए उनकी ये पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में एक तरफ किसान, दूसरी तरफ सेना का जवान और बीच में सोनू सूद हैं।

उन्होंने इस पेंटिंग को एक्टर सोनू सूद को भेंट करने की इच्छा जताई है। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले बीएसएफ में आरक्षक पोतंगी रामा राव को पेंटिंग बनाने का बहुत शौक है। वे एक-से-बढ़कर एक पेंटिंग बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में जाने-माने एक्टर सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी, जो 5 फीट की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की बहुत मदद की, जिससे वे बहुत प्रभावित हुए और उनके मन में इस पेंटिंग को बनाने का ख्याल आया।

जवान ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में 47 दिन के करीब लगे। उन्होंने कहा कि ये पेंटिंग आज भी उनके घर पर रखी हुई है और उनकी बहुत इच्छा है कि वे इस पेंटिंग को सोनू सूद को सौंपें। जवान पोतंगी रामा राव की पेंटिग एग्जीबिशन भी विशाखापत्तनम में लग चुकी है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, किसान, आम जनजीवन समेत कई पेंटिंग बनाई हैं। अभी फिलहाल वे रायपुर माना में 135वीं बटालियन में पदस्थ हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *