बालोद- जिले में अभी सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है। गुंडरदेही में सहेली ज्वेलर्स में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई है। दुकान में छापे की कार्यवाही चल रही हैं। बताया जा रहा हैं कि 2 वाहनों में अधिकाती आये हुए है। वही इस छापे से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मच गया हैं। बताया जा रहा है कि की ईडी की टीम ने रायपुर, दुर्ग सहित में कुछ जगहों पर कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है। जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इस टीम में रायपुर और नागपुर के अफसर शामिल हैं।