खंड स्तरीय वातावरण निर्माण एवं क्षमता विकास 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मनोरा। मनोरा विकासखंड में समग्र शिक्षा के अंतर्गत निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा (प्रारंभिक स्तर) के तहत वातावरण निर्माण एवं शिक्षको में क्षमता विकास के परिपेक्ष्य में दिनाँक 12 दिसंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 की अवधि में 10 दिवसीय प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ।

जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी उदित चौहान के नेतृत्व में एवं बी.आर.सी.सी. तरुण पटेल के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड श्रोत केंद्र मनोरा में सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को समावेशी शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी.सी. द्वारा अपने संक्षिप्त उदबोधन में दिव्यांग बच्चों के बेहतर ढंग से पहचान किये जाने एवं उनके लिए सकारात्मक वातावरण बनाने पर बल दिया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स में विशेष रूप से नीलकमल यादव बी.आर.पी. द्वारा 21 प्रकार की दिव्यांगता पर विस्तृत जनकारी दिए जाने के साथ दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, दिव्यांगता के कारण, बचाव, सांकेतिक भाषा और ब्रेल लिपि आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में विशेष शिक्षक आशीष भगत, आराधना केरकेट्टा द्वारा भी दिव्यांगतावार महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। प्रशिक्षण अवधि में ही हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के शिक्षको में क्षमता विकास के तहत 01 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। प्रशिक्षण काफी सकारात्मक रहा एवं प्रतिभागियों ने पूरे गंभीरता एवं उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण के दौरान समय-समय पर आयोजित गतिविधियों एवं प्रस्तुतिकरण में हिस्सा लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *