भाजयुमो अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा नवगठित शक्ति जिले का कार्यालय जेठा में खोलना शक्ति वासियों के साथ बड़ा अन्याय

भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी जानकारी, अंकित ने कहा पहुंचविहीन क्षेत्र में कार्यालय खोलने से लोगों पर पड़ेगा आर्थिक भार

अभिषेक शर्मा ने कहा-भाजपा ने पहले ही जेठा में मुख्यालय खोले जाने का विरोध कर धरना प्रदर्शन तथा नगर बंद का भी किया था समर्थन

सक्ती- भारतीय जनता युवा मोर्चा के सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने 07 सितंबर को स्थानीय शासकीय विश्राम गृह सक्ती में कहा कि कांग्रेस की सरकार एक ओर जिला बनाने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सक्ती को जिला बनाकर स्थानीय लोगों के साथ अन्याय कर रही है,जेठा में मुख्यालय होना ही कांग्रेस सरकार की दोहरी मानसिकता को दर्शा रहा है,इस दौरान अंकित अग्रवाल ने कहा कि जेठा में कार्यालय खोलना सक्ती वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है

अंकित ने कहा कि जिला सक्ती को बनाया गया है। लेकिन कार्यालय जेठा में खुलना सही नहीं है। अंकित अग्रवाल ने आगे कहा कि पूर्व में भी जेठा में मुख्यालय खोले जाने को लेकर भाजपा ने विरोध किया था, ज्ञापन देने के साथ ही नगर बंद जैसे आयोजन भी हो चुके हैं। इसके बाद भी यहां के नागरिकों की भावनाओं का कोई सम्मान नहीं किया गया। अंकित अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार जेठा ने मुख्यालय खोला जा रहा है उससे लोग लाभान्वित नहीं होंगे, पहुंच विहीन क्षेत्र होने के कारण वहां लोगों को आवश्यक चीजों के लिए भटकना पड़ेगा। वहां किसी भी प्रकार के आवागमन के लिए लोगों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। सुविधा की दृष्टि से या सही जगह नहीं है। प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी डॉक्टर खिलवान साहू सक्ती विधायक के प्रयासों से सक्ती को शैक्षणिक जिला का दर्जा मिला जिसका मुख्यालय सक्ती में ही था यदि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती तो सक्ती तो जिला बनता हाई और मुख्यालय भी सक्ती में ही होता

इस दौरान भाजपा नेता पूर्व भाजयूमो अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा की सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है शराब बंदी बेरोज़गारी भत्ता जैसे कई सारे वायदे चुनाव के समय कांग्रेस ने किए थे वो सब वादे झूठे निकले वही भाजयूमो उपाध्यक्ष लाखन नामदेव ने कहा कि यदि सरकार का यही रवैया रहा तो भाजयूमो उग्र आंदोलन करेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *