डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने, जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए रचनात्मक एवं सेवा के काम

विधायक चंदेल एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी रही विषेश रूप से उपस्थित

जांजगीर-चांपा जिले के 26 मंडलों में बूथ स्तर पर हुआ मुखर्जी जी की जयंती का कार्यक्रम

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा मुखर्जी जी के योगदान को नहीं भुला सकता यह देश

सक्ति-भाजपा के जिला कार्यालय जांजगीर में जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत की विशेष उपस्थिति में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेष उपाध्यक्ष ममता सिंह, भाजपा जिला महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा, गुलाब सिंह चंदेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश जांगड़े, न.पा.प. उपाध्यक्ष एवं नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदनी राजवाड़े, महिला मोर्चा जिला महामंत्री संतोषी दुबे, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता कौशिक, सतीश सिंह, मोहन यादव, प्रदीप सोनी, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष दिनेश राठौर, पार्षद अमित यादव, उमेश राठौर, पुष्पेंद्र निर्मलकर, शिवचमन सिंह, अजीत गढ़वाल, सोनू यादव, रितेश मोनू अग्रवाल, प्रदीप राठौर,हरीश सोनवानी, पूजा राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 

जांजगीर-चांपा जिले के भारतीय जनता पार्टी के 26 मंडलों में भी 6 जुलाई को जन संघ के प्रेरणास्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मरण करते हुए उनके कार्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया, तो वही इस अवसर पर मंडल एवं बूथ स्तर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए गए तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में 26 मंडलों में जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह के साथ जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कहा कि मुखर्जी जी के बलिदान को हम सभी कभी नहीं भूल सकते तथा उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए अपना सर्वत्र बलिदान कर दिया तथा आज उन्हीं के बलिदान के प्रति फलस्वरुप ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति कर वहां लोकतंत्र की बहाली की है

उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *