ईडी के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह ने 15 सालों में क्या-क्या बयान दिया, पूरा किया क्या? लॉकडाउन से समझ आया. लोग नकली शराब से मरे. हम नशाबंदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, लेकिन जब तक समाज इन्वॉल्व नहीं होता, तब तक संभव नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह (शराब) सामाजिक बुराई है.

बात केवल शराबबंदी की नहीं है, हम नशाबंदी की बात कह रहे हैं. हमने कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान देखा है. गुडाखू जैसे नशा के लिए छोटे-छोटे दुकान में दस-पांच के डिब्बा को कई सौ रुपया में तो कहीं पचास रुपया में ख़रीद रहे थे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अखबारों में छपे विज्ञापन पर तंज कसते हुए कहा कि आज फिर केंद्र का विज्ञापन आया है. लिखे हैं कि जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किए हैं, जबकि राज्य सरकार ने इसे शुरू करवाया. बिलासपुर भी बंद हो गया, उसे फिर से शुरू होना चाहिए. दूसरी बात सौभाग्य योजना का काम हमारे कार्यकाल में अधिक हुआ. सड़कों को देखें, तो हमारे कार्यकाल में ज्यादा अच्छा काम हुआ. श्रेय भारत सरकार लेना चाहती है.

जबकि बीजेपी कहती है, यहां कोई काम नहीं हुआ है. सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की सक्रियता पर कहा कि बीजेपी ईडी के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं ट्रेनों के रद्द होने पर कहा कि भारत सरकार एक ट्रेन वंदे भारत चलाकर बाकी ट्रेनें बंद कर रही है. छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं है. गरीबों के लिए ट्रेनें बीते दिनों की बात हो गई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *