मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा ने विधायक निवास का किया घेराव

दंतेवाड़ा-भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मोर आवास मोर अधीकार अभियान के तहत भाजपा दंतेवाड़ा ने मंगलवार को विधायक निवास का घेराव किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश की भ्रष्टाचार से लिप्त,असफल कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार द्वारा क्षेत्र की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्ययांश की राशि न देने की विषय को लेकर आवराभाटा दुर्गा मंच में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस विशाल जनसभा को विशेष तौर पर पूर्व विधायक बस्तर व पूर्व भाजपा जिला संगठन प्रभारी डॉ सुभाऊ कश्यप, ने सम्बोधित किया। जनसभा के पश्चात बड़ी संख्या में भाजपाई रैली के शक्ल में विधायक निवास पहुंचे व विधायक निवास का घेराव किया।भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों और प्रधानमंत्री के बीच में दीवार बन कर खड़ी हैं। अटामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है और इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही है। इस कार्यक्रम में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप,संतोष गुप्ता, मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुड़ामी,रामबाबू गौतम, कुमार भदौरिया,राजन महेश्वरी,कमला विनय नाग,महेन्द्र अधिकारी,राजा गुप्ता, पिंटू उइके राकेश कुशवाहा,मुकेश शर्मा, सत्यजीत चौहान, सुनीता भास्कर, सत्यनारायण महापात्र,दीपक बाजपेयी, पायल गुप्ता,रामु नेताम,कुलदीप ठाकुर,श्रवण कड़ती, उमेश्वर पुजारी,सरिता उइके,भावना सक्सेना,मुन्ना मरकाम,कुणाल ठाकुर,राघवेंद्र गौतम,कामों कुंजाम,श्रीकांत राव,संजीव दास,दीना नाथ ठाकुर,किशोर जाल,वेणु शंकर नेताम,रति राम,शिव, मनीष हपका, कृष्णा,कमल ठाकुर,सुखदेव पोयम,भरत समेत अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *