बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू

रायपुर। भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतरई में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही है. बैठक में राष्ट्रीय सह-सगंठन महामंत्री शिवप्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, धरम लाल कौशिक सहित कई नेता मौजूद हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर से नामांकन की शुरुआत हो चुकी है।

हालांकि, अभी तक सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस में 14 लोगों ने दावेदारी पेश की है। हालांकि, इनमें विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम तय माना जा रहा है।

इधर, भाजपा में भी लगभग इतनी ही संख्या में दावेदार हैं। वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम, सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक शिवरतन शर्मा और रंजना साहू ने सभी दावेदारों के साथ साथ भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ताओं से बात की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *