बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर लगाया पार्टी अध्यक्ष खड़गे की अवहेलना का आरोप

रायपुर। बीजेपी ने छाता का सहारा लेते हुए कांग्रेस पर अपने अध्यक्ष की अवहेलना का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो गांधी परिवार से अलग हैं, उनका किस तरह से सम्मान किया ये पूरा देश जानता है. खड़गे दलित वर्ग के हैं, उन्हें किनारा किया जाता है. मोहन मरकाम को किनारा किया जाता है, सीएम उन्हें बैठक में लताड़ते हैं. ये दिखावे के लिए अध्यक्ष बनाते हैं, सरेआम बेज्जत करते हैं.
गौरतलब हैं कि पीएम मोदी ने कर्नाटक सभा में कांग्रेस अधिवेशन को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि अधिवेशन में कांग्रेस का झंडा फहराने के बाद सोनिया गांधी को छाता ओढ़ाया, लेकिन खड़गे को नहीं. इसी से पता चलता है कि कांग्रेस किसके हाथ में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में रणनीति को लेकर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा कि पार्टी की क्या स्थिति हैं? केवल दिल्ली और पंजाब में वे सरकार में हैं. एक बेवड़ा है वो क्या करेगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो जेल में बंद हैं.

अप्रैल में पीएम मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा में भाजपा सभा करेगी. इस संबंध में केदार कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी की उपलब्धियां बताएंगे. अप्रैल में हमारे छत्तीसगढ़ में भी बड़े कार्यक्रम होंगे. उसके जरिए केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे. विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा कि हम चाहते हैं कि विधानसभा की सिटिंग पूरी हो. कांग्रेस हमेशा समय से पहले सत्र को समाप्त करवाती हैं, मुद्दों से बचना चाहती हैं. हमारे सभी विधायक सक्षम हैं, सभी मुद्दों को अच्छे से उठाते हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *