भाजपा जांजगीर-चांपा जिले ने जिले की सड़कों को लेकर किया जिला मुख्यालय में जन आंदोलन

सैकड़ो की संख्या में पहुंचे पार्टी के महिला एवम युवा कार्यकर्ता-

सक्ति– भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 24 सितंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक में जिले में खस्ताहाल, जर्जर सड़कों की स्थिति को लेकर एक दिवसीय आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया,कार्यक्रम में जहां जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे,छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के

अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,प्रदेश किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल,सहित जिले भर के भाजपा,भाजयुमो,महिला मोर्चा,विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पार्टी पदाधिकारी एवं पार्टी को शहरी ग्रामीण क्षेत्रो के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे, तथा आंदोलन के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि आज जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, तथा राज्य की सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है,एवं आज छोटे- बड़े वाहन चालक अपनी जान खतरे में डालकर आवागमन कर रहे हैं, एवं सरकार में बैठे प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को बार-बार इस दिशा में अवगत कराए जाने के बावजूद सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे स्थिति बदतर होती जा रही हैतथा भारतीय जनता पार्टी अपने आंदोलन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सरकार से आग्रह करती है कि सड़कों का निर्माण यदि शीघ्र ही प्रारंभ नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा जन आंदोलन होगा, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के जन आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में जिले के विभिन्न मंडलों से पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे हुए थे तथा सभी ने सड़कों की दुर्दशा को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, तथा कार्यक्रम को जिले के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित करते हुए सड़कों की दुर्दशा को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पुरषोत्तम शर्मा एवम जिला कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *