धनबल और बाहुबल के साथ कांग्रेस सरकार को डरा रही है बीजेपी : मोहन मरकाम

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विपक्ष की सरकार है वहां केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स को आगे कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. BJP अपने धनबल, बाहुबल के साथ सरकार को डरा रही है. सरकार गिराने का प्रयास कर रही है. हमारे नेता, अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा था कि छत्तीसगढ़ में भय का माहौल नहीं बनाया जाए.

वहीं कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि संगठन में बदलाव हाईकमान का अधिकार है. जब वो बदलेंगे तो ना आपको पता चलेगा ना हमको पता चलेगा. यहां हम लोग तालमेल के साथ काम कर रहे हैं. हमारे प्रत्याशी जीत कर आएंगे हमें विश्वास है. बदलाव की बात मीडिया में चल रही है. शराब घोटालें को लेकर BJP द्वारा पोस्टर लॉन्च करने पर मरकाम ने कहा कि शराब नीति डॉ.

रमन सरकार के कार्यकाल 2012 से शुरू हुई. डॉ. रमन से पूछना चाहता हूं कि आपकी नीति के अनुसार हमारी सरकार ने इस नीति को आगे बढ़ाया. इससे राजस्व भी बढ़ा फिर घोटाला कहां से हो गया. BJP ने अपनी नीति के अनुसार जब शराब बेचा हैं, तो इसका मतलब BJP ने भी घोटाले किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *