‘बिपरजॉय’ के कुछ ही घंटों में गुजरात तट से टकराने की आशंका, केंद्रीय मंत्री बनाये हुए है नजर

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान तेजी से सौराष्ट्र-कच्छ की तरफ बढ़ रहा है। यह गुरुवार शाम 8 बजे तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंच सकता है. इस दौरान हालात बेहद खराब हो सकते हैं। गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर तूफान का असर पड़ सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है।

गुजरात के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इस तूफान का असर है. इन इलाकों में NDRF की 33 टीमें तैनात की गई हैं. कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी की रेस्क्यू और रिलीफ टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. गुजरात के कच्छ जिले में धारा 144 लगा दी गई है. पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में 67 ट्रेन रद्द की हैं, वहीं 25 के रूट बदल दिए गए हैं चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कुछ ही घंटों में गुजरात तट से टकराने की आशंका के कारण वलसाड समुद्री तट पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. लैंडफाल के दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है. तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए बंद कर दिए गए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *