बिलासपुर रत्ना सम्मान 2023- योग एवं समाज सेवा के लिए बिलासपुर के व्यापार में लेने सम्मानित हुई सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु सोनी कछवाहा, बिलासपुर में आयोजित था तीन दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेला, महिला जागृति समूह बिलासपुर ने मकर सक्रांति पर्व पर बांटे गर्म कपड़े एवं खाद्यान्न सामग्रियां

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कारधानी बिलासपुर शहर के व्यापार विहार में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेले में योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं सहभागीता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तथा सोशल वर्कर बिंदु सोनी कछवाहा को बिलासपुर रत्न सम्मान 2023 से नवाजा गया है, इस अवसर पर व्यापार मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न बड़ी हस्तियां मौजूद थे, इस कार्यक्रम के दौरान महिला जागृति समूह बिलासपुर की संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना को भी सम्मानित किया गया साथ ही महिला जागृत समूह बिलासपुर द्वारा जमीनी स्तर पर समाज सेवा एवं जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यथासंभव पहल करते हुए अपना योगदान दिया जा रहा है, तथा बिंदु कछवाहा सोनी को मिले इस सम्मान पर जहां उनके शुभचिंतकों एवं प्रशंसकों ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है तो वहीं महिला जागृति समूह बिलासपुर के लिए कार्यों की लोगों ने प्रशंसा की है, तथा बिंदु ने कहा है कि बड़े मंचों पर ऐसे सम्मान प्राप्त होने से जहां उत्साहवर्धन होता है, तो वही समाज सेवा के कार्य आगे करने की और अधिक प्रेरणा मिलती है,तथा हम सभी इसी तरह से सक्रिय रूप से अपना योगदान देंगे

महिला जागृति समूह बिलासपुर में मकर सक्रांति पर्व पर मंदिरों में बांटे फल, लड्डू एवं गर्म कपड़े

सक्ति– बिलासपुर की महिला जागृति समूह की सदस्यों ने शहर के हरदेव लाल मंदिर में मकर सक्रांति के पर्व पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को, महिलाओं बच्चों को फल, खिचड़ी एवं गर्म कंबल का वितरण किया, इस दौरान मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी गई साथ ही इस दौरान खिचड़ी, कंबल, मुर्रा के लड्डू,सुहाग सामग्री, नारियल, भोजन के लिए भी सहयोग राशि प्रदान की गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला जागृति समूह की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना,  बिंदु सोनी कछवाहा, संगीता साहू, डॉ अलका यादव, प्रीति सक्सेना, अक्षत सिन्हा, उषा भांगे, सरिता अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, रश्मि वर्मा, सोनाली सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *