रिएलीटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड, टीवी, साउथ इंडस्ट्री से लेकर वकील और राजनेता जैसे लोगों ने भी इस बार शो में एंट्री ली है. वहीं, 12 और 13 अक्टूबर को शो का पहला ‘वीकेंड का वार’ का भी हो गया है. इसी बीच अब शो का पहला एविक्शन भी हो गया है.
बता दें कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है, और पहले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी की गई है. घर से बेघर होने के लिए चेतना पांडे, अविनाश मिश्रा, गुणरत्न, करणवीर मेहरा और मुस्कान बामने नॉमिनेट हुए थे. लेकिन सभी सीजन की तरह इस हफ्ते घर में नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी को बाहर नहीं किया गया है. ऐसे में अब एक खास कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो गया है.
दरअसल, डंकी यानी गधराज को घर से बाहर निकाल दिया गया था. बता दें कि हाल ही में एक गधे को बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में रखने को लेकर काफी बवाल भी मचा था. जिसके बाद उसे शो के बाहर कर दिया गया है. घर के एक सदस्य गधराज का सफर शो से खत्म हो गया है. इस पर यूजर्स के फनी रिएक्शन आ रहे हैं.
गधराज के बाहर होने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अनफेयर एविक्शन… गधराज को नॉमिनेट करने का अधिकार नहीं तो वो क्यों एविक्ट हो गया, बिग बॉस में केवल गधराज ही असली था.’ एक दूसरा लिखता है, ‘बेस्ट कंटेस्टेंट को पहले ही हफ्ते बाहर कर दिया गया, ये अनफेयर बिग बॉस.’ एक ने लिखा, ‘हम तो सोच रहे थे ये विनर बनेगा.’ इस तरह के कई और कमेंट्स सामने आ रहे हैं.