सक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता,इंटरनॅशनल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,अनेको चोरियों में है इनकी संलिप्ता, पुलिस ने किया 27 जनवरी को प्रेसवार्ता में बड़ा खुलासा,लाखो के गहने जेवरात,नगदी रकम बरामद

सक्ति-सकती जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है,जिसमे प्रमुख आरोपी-1. मोहम्मद दुलाल शेख पिता मोहम्मद वाहेद शेख उम्र 38 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल 2. मोहम्मद जुवेल शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख उम्र 28 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल 3. मोहम्मद शफीक शेख पिता मोहम्मद इदरिस उम्र 32 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिस बाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल है,यह सफलता पुलिस की विशेष टीम के गठन पश्चात मिली है,उक्त खुलासा 27 जनवरी को एक पत्रकार वार्ता में पुलिस ने किया है,पुलिस ने बताया की प्रार्थी दिनेश अग्रवाल निवासी सक्ती के दिनांक 15.01.2023 के रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर सोना चांदी के जेवरात कीमती 445000रू. तथा नगदी रकम 500000 रू. कुल कीमती 945000 रू के चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सक्ती में IPC की धारा 457, 380 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम में थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी हसौद उप निरीक्षक नवीन पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्र.आर. प्रेम राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, आर. अनिल श्रीवास, आर. दिपेन्द्र मधुकर, आर. सुरेश कुरें. आर. खगेश राठौर, आर. कमलेश लहरे, आर. कमल किशोर सिदार, आर जोगेश राठौर तथा जांजगीर जिले के आर. विरेन्द्र टण्डन, आर. अर्जुन यादव तथा आर. राजेश कौशिक शामिल थे, उपरोक्त टीम द्वारा अथक प्रयास एवं मेहनत कर समस्त पहलुओं पर जांच किया गया। मुखबीर से सूचना मिला कि चांपा में सुमन लाज में तीन संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए हैं। इस पर टीम द्वारा पूछताछ करने पर सक्ती में चोरी करना स्वीकार किया। वे चांपा में भी चोरी करने के फिराक में थे तीनों चोरों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर रायगढ से प्रार्थी दिनेश अग्रवाल के घर में चोरी किए गए जेवरात तथा नगद रकम जप्त किया गया। तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है,आरोपीयों से 09 तोला सोना किमती 377282 रु 88 तोला चांदी किमती 46289 रु नगदी रकम 50661 रू तथा आरोपीयों द्वारा अवसर अली मिया को ग्राहक सेवा केन्द्र से 05 बार ट्रांजेक्सन किया गया 236996 रू कुल 701228 रू. जप्त किया गया , इसके अलावा घटना में प्रयुक्त ताला तोडने के औजार दो सलाईपाना तथा दो पेचकस जप्त किया गया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *