स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर-01 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा शक्ति जिले में सघन टीवी एवं कुष्ठ खोजो अभियान

सक्ती-सघन टीबी और कुष्ठ खोज अभियान दिनांक 01 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पूरे जिले में चलेगा, भारत मे टीबी बीमारी से मरने वाले की संख्या सबसे अधिक हैं। इसी तारतम्य में पूरे राज्य में 2023 तक क्षय उन्मूलन का कार्य चल रहा है,जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार पूरे जिले एवं विकासखंड में टीबी खोज एवम उपचार अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमे ग्राम एवं शहर स्तर पर मितानिन/आरएचओ, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एनटीईपी कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक घर जाकर उनके मुखिया का नाम और उनके घर मे सदस्यों की संख्या लेना है और उन सदस्यों में किसी को टीबी कुष्ठ का लक्षण तो नही हैं पूछेंगे। टीबी के लक्षण में दो सप्ताह से अधिक की खांशी एवं बुखार, बलगम में खून , भूख न लगना , वजन घटना होती हैं। इस तरह के लक्षण से युक्त परिवार के सदस्यों में टीबी के लक्षण मिलने पर उनकी जांच के उपरांत उपचार किया जाना है। इसकी मॉनिटरिंग, रिकॉर्ड एवम रिपोर्टिंग राज्य एवम जिले स्तर तक होंगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *