फिल्म एग्जीबिटर का बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे देख पाएंगे Pushpa 2

एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) आने वाले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म को दुनियाभर के 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म एग्जीबिटर ने इस तस्वीर को लेकर एक बड़ा प्लान बनाया है.

‘पुष्पा 2’ के बारे में क्या जानकारी सामने आई?

मूवीटाइम सिनेमा के सुनील घोलप (Sunil Gholap) ने मुंबई इवेंट में ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को 24 घंटे चलने के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, ”लोग ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं, लोग उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते हैं और जब लोग सिनेमाघरों में आते हैं, तो हमें बहुत खुशी होती है. हम चाहते हैं कि इस तरह की और फिल्में बनें. यह फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर नहीं बल्कि उससे भी बड़ी ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए. हम ‘पुष्पा 2′ (Pushpa 2) को 24 घंटे दिखाने जा रहे हैं.’ मेरा मानना ​​है कि ऐसी फिल्में 24 घंटे दिखाई जानी चाहिए.’

हालांकि ये खबर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सभी फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. शो सहित अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि दर्शक रात में भी सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा, कि ये फैसला पूरे भारत के लिए होगा या कुछ चुनिंदा जगहों के लिए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *