भूपेश का बजट चुनावी घोषणाओं का बजट- नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रा ने कहा- राज्य का बजट जनता के लिए छलावा, 6 मार्च के बजट पर विपक्षी राजनीतिक दलों की अपनी प्रतिक्रियाएं

सकती– छत्तीसगढ़ सरकार का यह जो बजट है वह सिर्फ चुनावी व घोषणाओं का बजट है। इस बजट में जो भी प्रावधान रखे गए है वह आम जनता के बीच में कार्य के रूप में परिणीत नहीं हो पायेगा। इस बजट में छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब बंदी की घोषणा नहीं की, रबि फसल के धान खरीदी की घोषण नहीं की, इसका उल्लेख तक नहीं किया गया है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, रोका-छेका का किसी प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है, जबकि यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शिक्षा के क्षेत्र के लिए नए स्कूल प्रारंभ करने, स्कूलों का उन्नयन करने ‘‘ऊंट के मुह में जीरा है’’। बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषण नहीं है, जबकि चुनावी घोषणा में उन्होंने 10 लाख बरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। जो हमारे युवा खिलाड़ी है, जो होनहार खिलाड़ी है उसको नौकरी देने की घोषण नहीं है, सभी तहसीलों में स्टेडियम बनाने की घोषण नहीं है जिससे खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिल सके पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में ओवरब्रीज की आवश्यकता है, लेकिन उसमें भी कोई ठोस कार्य इस बजट में उल्लेखित नहीं है। हर जिले में फूड पार्क की बात किए थे, हर जिले में किसानों के लिए किसान सदन की आवश्यकता थी, दो साल का बोनस देने की बात कही थी, लेकिन इसका कोई उल्लेख नहीं है। पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों में सीटी बस बंद है, यातायात में सीटी बस को चालू करने का कोई प्रावधान इस बजट में नहीं रखा गया है,नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने इस बजट को हताशा, निराशा से भरा हुआ बजट बताते हुए कहा है कि यह चुनावी बजट है,घोषणाओं का बजट है। इस बजट में छ.ग. के विकास की कोई दिशा तय होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जो पिछले दो वर्ष का बजट है उस बजट में जो प्रावधान रखा गया था अभी तक उसका काम प्रारंभ नहीं हुआ है तो हम इस बजट पर क्या उम्मीद रखेंगे।

कांग्रेस सरकार के अंतिम बजट को भाजपा शक्ति जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने बताया छलावा, चंद्रा ने कहा- कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व घोषणाओं के क्रियान्वन में है पूरी फैल

सक्ती- छत्तीसगढ़ सरकार के अंतिम बजट पर जहां कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इसे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बेहतर बजट बता रहे हैं, वही इस बजट पर तंज कसते हुए नवीन जिला सक्ती भारतीय जनता पार्टी के प्रथम जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि सरकार के अंतिम बजट से छत्तीसगढ़ वासियों को किसी तरह का लाभ नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार का यह चुनावी बजट है। पिछले चुनाव में इस सरकार ने जनता को लोक लुभावन घोषणाएं करके छलने का काम किया था। अगले वर्ष चुनाव है इसलिए जनता को लुभाने के लिए जो बजट पेश किया जा रहा है इससे छत्तीसगढ़ का संतुलित विकास नही हो सकता । सक्ती जिले को बड़ी उम्मीद थी कि इस बजट में नए जिले को कोई खास तोहफा मिलेगा, लेकिन नए जिले के विकास के लिए बजट में कुछ खास नही दिया गया। गांव गरीब किसान और महिलाओं के प्रगति के लिए इसमें कोई विशेष प्रावधान नही किया गया है। युवा वर्ग के लिए बेरोजगारों के लिए और व्यवसायिक क्षेत्र के लिए इस बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला बजट है,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भूपेश सरकार के बजट को लॉलीपॉप बजट बताते हुए कहा कि यह बजट पढ़ने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन इसके जमीनी हकीकत कि हम बात करें तो यह लॉलीपॉप के अलावा और कुछ भी नहीं है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *