कौशल्या महोत्सव पर मुख्यमंत्री बघेल की बड़ी घोषणा, राजधानी रायपुर के कमल विहार का नाम बदलकर किया गया कौशल्या बिहार, शक्ति के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने जताया सीएम का आभार

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य शासन द्वारा आयोजित किए गए कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार का नाम बदलकर माता कौशल्या के नाम पर रखने की बड़ी घोषणा की है

तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस महत्वपूर्ण घोषणा का स्वागत करते हुए शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सीनियर एडवोकेट एवं शिक्षा विभाग में विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा है कि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी थी, राम के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपाइयों को 15 साल में उन्हें माता कौशल्या की याद नही आई,किंतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जन भावनाओं के अनुरूप कमल विहार का नाम बदलकर कौशिल्या विहार किया है,आज निर्णय स्वागत योग्य हैं, गिरधर जायसवाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि राम सबके हैं वे किसी राजनीतिक दलों के नहीं है लेकिन भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी को 15 साल सत्ता में रहते न माता कौशल्या याद रहा और न ही भगवान राम भाजपा के लिए जय श्री राम का नारा सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए है, भाजपा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती,मर्यादा पुरूषोत्तम राम छत्तीसगढ़ के कण कण बसते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *