81 लाख का भूमिपूजन- नगर पंचायत बाराद्वार के बहुप्रतीक्षित जूना तालाब के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का हुआ भूमिपूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से मिली स्वीकृति, नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन कार्यक्रम

सक्ति- नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्रमांक-12,13 एवम 15 के मध्य स्थित नगर के सबसे पुराने और बड़े जूना तालाब के गहरीकरण तथा सौंदर्यीकरण का नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी द्वारा श्रीफल तोड़कर तथा पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कर कार्य को प्रारंभ कराया गया,जूना तालाब विगत कई वर्षों से गहरीकरण तथा सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा था,विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत के मुक्ता राजा प्रवास के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी के नेतृत्व में चारों वार्ड के निवासियों ने उनसे जूना तालाब में गहरीकरण तथा सौंदर्यीकरण हेतु मांग किया था जिस पर डॉ चरणदास महंत ने शासन द्वारा उक्त कार्य को स्वीकृति प्रदान करवाई। नगर पंचायत में विकास कार्यों के क्रम में डा चरणदास महंत के प्रयास से जूना तालाब का 81 लाख रुपए से सौंदर्यीकरण का किया जाएगा। नगर पंचायत बाराद्वार में इस वित्तीय वर्ष में लगभग तीन करोड़ रुपए के अनेक विकास कार्य करवाया जाना है।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, पार्षद नारायण कुर्रे, मेंगनू भैना तथा पंकज सांवड़िया सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नगरवासियों ने डॉ चरणदास महंत के इस कार्य को स्वीकृति दिलाने पर आभार व्यक्त किया है

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सुर्यवंशी ने कहा कि बाराद्वार शहर में विकास के ढेरों कार्य चल रहे हैं, तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के प्रयासों से यहां प्रत्येक वार्डों में आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जा रहे हैं, तथा जूना तालाब का गहरीकरण कार्य वर्षों से लोग आवश्यकता महसूस कर रहे थे तथा इस तालाब के गहरीकरण से जहां पानी का जलस्तर भी अनेक वार्डो में अच्छा रहेगा तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *