वाटर फिल्टर प्लांट का भूमि पूजन- शक्ति की 90 करोड़ की मिरौनी जल आवर्धन योजना के वाटर फिल्टर प्लांट का टेमर में हुआ भूमि पूजन, नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में मिरौनी बैराज से बन रही है करोड़ों रुपए की नई जल आवर्धन योजना

क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर विकास कार्यों को निरंतर मिल रही गति

शक्ति जिले के मिरौनी बैराज से शक्ति नगर पालिका क्षेत्र तक लगभग 90 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना का निर्माण विगत वर्ष प्रारंभ हुआ था, तथा इस योजना के तहत शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत- टैमर में वाटर फिल्टर प्लांट का भूमि पूजन 4 जनवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा के विधायक डॉ चरणदास महंत के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर संपन्न हुआ

इस अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू , विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब भाई, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता गिरिधर जायसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, ग्राम पंचायत के सरपंच गुरुदेव चौधरी, वार्ड क्रमांक- 10 के पार्षद पुत्र लव सोनी सहित नगर पालिका के अधिकारी /कर्मचारी एवं संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जल आवर्धन योजना विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से मिली है, तथा आने वाले दिनों में जब यह योजना पूर्ण होगी तब इसका समुचित लाभ पूरे क्षेत्र की जनता को मिलेगा तथा यह अनुकरणीय पहल विधानसभा अध्यक्ष महंत द्वारा क्षेत्र की पानी की समस्या को देखते हुए की गई है

इस दौरान अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने भी बताया कि शक्ति जिले के मिरौनी बैराज से अनेकों किलोमीटर तक इस जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, तथा शक्ति में भी बड़ी टंकी की स्थापना कर पूरे शहर के 18 वार्डों सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस जल आवर्धन योजना का लाभ दिया जाएगा तथा पूरे क्षेत्र के लिए यह योजना अपने आप में एक अनुकरणीय पहल एवं ऐतिहासिक कदम है, वही भूमि पूजन समारोह के दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *