पीएम आवास योजना से भितघरा निवासी सूरज का सपना हो रहा है पूरा

सफलता की कहानी

पहले हमर खपरा कर घर रहिस, अब पक्का घर बनथे, सूतेक-बैठेक में नी होय दिक्कत-सूरज

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा जनजातियों को आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। सभी का अपना एक पक्के मकान का सपना होता है और सपना पूरा होते देख मन को बहुत खुशी मिलती है। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री जनमन आवास के जरिये लोगों का सपना साकार किया जा रहा। ऐसी ही एक कहानी जशपुर जिले के जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत भितघरा से है। जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा सूरज राम का पक्के मकान का सपना पूरा होने जा रहा है।
भितघरा निवासी सूरज राम ने बताया कि पहले हमर खपरा कर घर रहिस और सूतेक, बैठेक में दिक्कत भी रहिस। उन्होंने बताया कि बगीचा विकासखण्ड के ग्राम भितघरा का रहने वाला हूं। छः महिने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में मेरा नाम आया और अभी तक 03 किश्त की राशि मिला है। सूरज का पक्का मकान बन रहा है। सूरज ने पक्के मकान का सपना पूरा करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *