रायपुर। भिलाई निवासी मीना राव, पति दिवाकर राव, रविवार 5 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में दर्शन लाभ के लिए जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में उन्हें गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
परिजनों ने बताया कि मीना राव की अंतिम इच्छा बागेश्वर सरकार के एक बार दर्शन करने की है। परिवार ने बताया कि अगर किसी तरह उन्हें दर्शन कराने का अवसर मिल सके तो वे बेहद आभारी रहेंगे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल मीना राव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।