भारत स्काउट गाइड जांजगीर-चांपा जिले का तृतीय सोपान एवं निपुण प्रशिक्षण जांच शिविर 16 से 19 अक्टूबर तक बलौदा में

सक्ती-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अन्तर्गत जांजगीर चाम्पा जिला स्तरीय चार दिवसीय तृतीय सोपान एवं निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदा विकासखंड बलौदा जिला जांजगीर चांपा में दिनांक 16-10-2022 से 19-10-2022 तक आयोजित है, जिसमें जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल के स्काउट गाइड रोवर रेंजर छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस शिविर के 9 माह पश्चात राज्यपाल एवार्ड प्रमाण पत्र के लिए अवसर प्राप्त होगा। राज्यपाल एवार्ड की परीक्षा पास कर लेंने पश्चात स्काउट गाइड रोवर रेंजर को बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में अतिरिक्त अंक प्राप्त होता है साथ ही विभिन्न सरकारी नौकरी के चयन में अतिरिक्त अंक देय होता है। जिला संगठन आयुक्त एवं इस शिविर के शिविर संचालक मोहनलाल कौशिक ने सभी प्राचार्यों से अपिल किया है कि अपने स्कूल के छात्र छात्राएं को इस शिविर में सम्मिलित करावें, जिन्हें स्काउट गाइड के सम्पूर्ण क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जावेगा। भले ही उनके विद्यालय में दल संचालित ना हो रहा हो या स्काउट गाइड में प्रशिक्षित शिक्षक ना हो अथवा स्काउट गाइड के यूनिफॉर्म ना हो पर भी वहां के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह शिविर पूर्ण रूप से आवासीय है अतः उन्हें थाली गिलास बिस्तर दैनिक उपयोग के सामाग्री साथ लाना होगा। शिविर के लिए निर्धारित शिविर शुल्क स्काउट फंड या शाला निधि से देय होगा। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी प्राचार्यों को पत्र जारी हो चुका है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *