भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के दक्षिण भारत हाईक प्रोग्राम में शामिल हुए शक्ति जिले के चार स्काउटर/ गाइडर, दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों का किया भ्रमण

सक्ति-दक्षिण भारत हाईक प्रोग्राम में भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सक्ति के 4 गाइडर 2 स्काउटर को प्राकृतिक वा पुरातात्विक अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ। सक्ति जिले से प्रतिनिधित्व करने वालो में जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल , गाइडर जयंती खमारी, अनिता खाखा , रंजिता राज, स्काॅउटर डा राघवेंद्र प्रताप सिंह राठौर , डा उत्तम गवेल के द्वारा दिनांक 4/12/22 से 12/12/22 तक चलने वाले इस प्रकृति अध्ययन हाईक कार्यक्रम में सहभागिता दी

दक्षिण भारत हाइक का आयोजन स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित किया गया ,सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के सभी जिले से 180 स्काउटर गाइडर ने तामिलनाडु के चेन्नई से शुरू कर महाबलीपुरम,वेलेंकनी,रामेश्वरम, कोडाइकनाल, मदुरई,कन्याकुमारी के पश्चात केरल के तिरुअनंतपुरम तक यात्रा कर इन स्थानों के प्राकृतिक मनोरम दृश्यों तथा पुरातात्विक धरोहरोंके महत्व व इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त किया,इस हाईक कार्यक्रम में महाबलीपुरम समुद्र तट ,संतुलन पत्थर, वेलेनकनी चर्च व संग्रहालय,रामेश्वरम रामनाथ मंदिर,धनुष कोटि, रामरपथम,पंचमुखी हनुमान मंदिर ,पंबन पुल, डॉ ए पी जे अब्दुलकलाम संग्रहालय,मदुरई मीनाक्षी मंदिर,कोडाइकनाल सिल्वर फॉल्स, अपरलेक व्यू, कन्याकुमारी सूर्योदय,विवेकानंद स्मृति,कुमारी अम्मा मंदिर, गांधी मंडपम्म, पुवर बोट झील वा समुद्र तट, पद्मनाभस्वामी मंदिर के अवलोकन के बाद केरल में हाईक समाप्त हुई

राज्य मुख्य आयुक्त एवम संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के मार्गदर्शन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति बी एल खरे के आदेशानुसार व संरक्षण में जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियां सफलता पूर्वक संचालित हो रही है।जिला संघ के समस्त पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागी स्काउटर गाइडरो को सफ़लता पूर्वक हाईक से वापसी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *