मुड़ामी की पहल से भांसी की पेयजल समस्या हुई दूर

भांसी बंगाली कैंप के ग्रामवासी पांच माह से सोलर पंप खराब होने के कारण पेय जल की समस्या से जुझ रहे थे, मेन रोड और मन्दिर के पास सोलर पंप स्थापित होने की वजह से ग्रामवासियों के आलावा राहगीरों इसी सोलर पंप पर आश्रित थे। परंतु 5 माह से सोलर पंप बंद होने के कारण सभी को बहुत परेशानियों का करना पड़ रहा था।

परेशान ग्रामीणों ने इस प्रकार की समस्यो के समाधान की खबरे समाचार पत्रों के माध्यम से सुनने और पढ़ने के बाद लागतार सक्रिय रहने वाले भाजपा अनुसूचित जनजातियों मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी से संपर्क अपनी पेयजल की समस्या से उन्हें अवगत कराया।

 

मुड़ामी ने बिना देरी किए क्रेडा विभाग के अधिकारियो को,इस गम्भीर समस्या से अवगत कराया और एवम जल्दी सुधार हेतु चर्चा किया।

मुड़ामी द्वारा बताए जाने पर क्रेडा विभाग ने भांसी के उक्त स्थान पर नया सोलर पंप लगा कर पेयजल की समस्या का समाधान किया।

इधर सोलर पंप सुधरने से ग्रामीणों ने मुड़ामी एवम ग्राम पंचायत सरपंच अजय तेलाम को धन्यवाद दिया। समस्या दूर होने के बाद मुड़ामी ग्रामीणों से मिलने भांसी पहुंचे और ग्रामीणों से कहा किसी भी प्रकार की सहयोग की जरूरत हो तो मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा रहा हूं।

इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच अजय तेलाम,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुंजाम,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित भदोरिया , विशाल, एस.मंडल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *