किरन्दुल परियोजना अस्पताल में औचक निरीक्षण पर पहुँचे बस्तर सांसद दीपक बैज

किरन्दुल- एक दिवसीय दौरे पर बस्तर सांसद दीपक बैज बुधवार को किरन्दुल पहुंचे। जहाँ एनएमडीसी प्रबंधन के परियोजना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मरीज़ों का हाल चाल जाना और इलाज संबंधित जानकारियाँ एवं तैयारियों का जायज़ा लिया। सांसद बैज के पूर्व दौरे पर एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना अधिकारी के साथ बैठक में सांसद ने स्थानीय निवासियों के मुफ्त इलाज देने की बात कही थीं,जिस पर पूर्ण रूप से अमल नही किये जाने की शिकायतों को सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी ने सांसद बैज को अवगत कराया था। इसी बात से नाराज़ बैज निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन को हिदायत की तुरन्त इस माँग को लागू किया जाए।

सांसद बैज मरीज़ों से मिलते हुए उनका हाल चाल पूछा,जिनमे मरीज़ों के खान पान की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुन, तुरंत निराकरण करने को कहा। अस्पताल पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य रूप से मांग रखा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से उन्हें खून की व्यवस्था करने में दिक्कत आती है एवं ब्लड प्लाज्मा मशीन न होने की वजह से रेफर होकर जगदलपुर या रायपुर जाना पड़ता है। इस मांग को सुनते हुए सांसद ने तुरंत इस पर एक ब्लड बैंक,ब्लड प्लाज्मा मशीन एवं सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ किरन्दुल सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी,राहुल महाजन,राकेश लाल,प्रवीण राणा,विमल सलाम, लोहंडीगुड़ा जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *