श्रीराम कॉलेज सारागांव में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी, पीले वस्त्रों में सजकर किए मां सरस्वती की आराधना

तिल्दा-नेवरा। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को श्रीराम कॉलेज सारागांव में बसंत पंचमी का पर्व सिद्धयोग, साध्य योग और रवि योग के शुभ त्रिवेणी योग के बीच उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी.एड.और डीएलएड के छात्र अध्यापकों व शिक्षकों ने ज्ञान, कला, विद्या, संगीत और वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना कर पूजा-अर्चना किए। छात्र-छात्राओं ने पीले-पीले पारंपरिक वस्त्रों में सज-धज कर पूरे विधि-विधान के साथ वीणावादिनी देवी की आरती उतारकर विद्या और सुख-समृद्धि का वरदान मांगा। महाआरती के पश्चात मिष्ठान वितरित भी किया गया। मां शारदा को पीत वर्ण बहुत प्रिय है, इसलिए इस दिन छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण कर इसी रंग के फूल, फल और मिष्ठान आदि से उनकी पूजा कर सतरंगी गुलाल चढ़ाए। बसंत महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई। और हवन यज्ञ के जरिये मां सरस्वती को नमन किया गया। वहीं कोरोना काल के बाद अब शैक्षणिक संस्थान जल्द से जल्द खुलने की कामना भी की गई। इस मौकें पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अमित पटेल ने छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए माता सरस्वती के गुणों,आदर्शों व विचारों के बारे में विस्तृत जारी देकर विद्यार्थियों को अच्छे कर्म, सच्ची विद्या अध्ययन की प्रेरणा दी।

वहीं सहायक प्राध्यापिका मीना साहू ने प्रार्थना करते हुए संबोधित किया कि विद्या दायिनी, हंस वाहिनी, ज्ञान दायत्री मां सरस्वती का वरद हस्त हम सबके सिर पर रहे व कोरोना महामारी का प्रकोप जल्द खत्म हो ताकि बच्चे अपनी नियमित दिनचर्या में लौट आएं व ज्ञान अर्जित करते हुए अपना भविष्य उज्जवल करें। विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे शीश नवाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित पटेल, सहायक प्राध्यापिका मीना साहू, माधुरी वर्मा, सुश्री शिप्रा हांड़के, सहायक प्राध्यापक भुनेश्वर यदु, शेखर सेन, अशोक देवांगन सहित महाविद्यालय के बी.एड. एवं डीएलएड संकाय के सभी प्रशिक्षनार्थी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *