” बरतोरी विकास मेटालिक्स एंड इनर्जी मे मांगो को लेकर हड़ताल की दी चेतावनी “

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के नये औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी के पास लगे। संयंत्र विकास मेटालिक एंड इनर्जी मे वहां के श्रमिको के द्वारा अपने मांगे के लेकर , नये उभरते हुए श्रमिक नेता दिलीप कुमार वर्मा द्वारा अपने खुद के पंजीकृत यूनियन” छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी इंटक यूनियन रायपुर के बैनर तले प्रबंधन को दी मांगो को जल्द ही पूरा नही करने पर अनिश्चित कालिन हड़ताल करने की अल्टीमेटम।

गौरतलब है कि तिल्दा नेवरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतोरी मे संचालित विकाश मेटेलिक्स एंड एनर्जी द्वारा हो रहे मजदूरों के शोषण के खिलाफ प्लांट मैनेजमेंट को ज्ञापन सौपा। नये ऊर्जावान श्रमिक नेता जिनके नेतृत्व में श्रीसीमेंट मे मजदूरों को उनका वास्तविक हक दूलाने मे सफलता हासिल कर चुके हैं। वही दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ मजदूर सीमेंट संघ (इंटक) के अध्यक्ष है जिसके मजदूर हितैषी कार्य को देखते हुए। छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात यूनियन की श्रमिकों ने दीलीप वर्मा को ही जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिम्मेदारी मिलते ही नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप वर्मा द्वारा उद्योगों के मनमानी के विरोध में विकाश मेटेलिक्स एंड एनर्जी द्वारा श्रमिकों के लगातार की जारही शोषण, मसलन : कभी भी अकारण निकाले गए मजदूरों को काम मे वापस रखने,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने, मजदूरो के वेतन को उसके बैक खाता में डालने, PF व ESIC की सुविधा देने , सुरक्षा उपकरण जैसे शेफ्टी शू, चश्मा, दस्ताना, हैलमेंट, के आलावा कार्य, स्थीति व जरूरत के अनुसार सुविधा सााधन आदि देने , प्रदुषण निवारण यन्त्र लगाने आदि। इस प्रकार से विभिन्न मांगों को लेकर पहले प्रबंधन से बात की गई। पर प्रबंधन के द्वारा टाल-मटोल कर कोई संतोष प्रद जवाब नही देने से मजदूरों मे नाराजगी व्यप्त होगया। जिसके चलते बीते कल शुक्रवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए ज्ञापन दिया गया है।
आपको बता दें कि अगर मजदूरों को काम पर वापस लेने के साथ श्रम अधिनियम का पालन नही किया जाएगा। तो सभी मजदूरों व आसपास के लोगो के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य मजदूरों मे कमल बांधे , यशवन्त छत्रिय,खम्हन विश्वकर्मा, संजय ,रवि कोसले,संजय बंजारे,शतुहन डहरिया, नितेश धृतलहरे,विनोद बारले,हेमन्त साहू ,मधुसूदन,अजय पठारे, शिवम यदु आदि रहे। यह जानकारी दीलीप वर्मा श्रीसीमेंट मे संचालित छत्तीसगढ़ सीमेट श्रमिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *