ऐतिहासिक होगा बाराद्वार का अष्टोत्तर सहस्त्र श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक 1008 ब्राह्मणों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा धार्मिक यज्ञ होगा प्रारंभ

गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से श्री मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है यज्ञ

सक्ती- शक्ति जिले के बाराद्वार शहर के जैजैपुर रोड में मटरू सेठ ब्रिक्स प्लांट परिसर के विशालकाय परिसर में 25 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक अष्टोत्तर सहस्त्र श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है,तथा इस आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह समिति सहित आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो वही मथुरा के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से कथा का रसपान होगा एवं यह आयोजन श्री मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है

तथा कार्यक्रम स्थल पर भव्य रूप से विगत 1 माह से निरंतर तैयारियां चल रही हैं, तथा 23 दिसंबर को तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया गया है, एवं स्वयं आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने फेसबुक पर लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरी तैयारियों को देश-दुनिया के अपने विभिन्न शहरों में रह रहे भक्तों एवं धर्म प्रेमियों के सामने प्रस्तुत किया, तो वही इस आयोजन को लेकर व्यापक रूप से पूरे राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है, एवं इस सात दिवसीय आयोजन में लगभग दस हजार लोगों के प्रतिदिन शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है, तो वही भागवत कथा स्थल पर जहां 1008 ब्राह्मणों के रात्रि विश्राम की सुंदर व्यवस्था की गई है, तो वही विशालकाय पाकशाला, भोजन स्थल, कथा स्थल, आगंतुक यजमानों के लिए विश्राम स्थल, अस्थाई रूप से करीब 100 शौचालय, स्नानागार,रसोई, बांके बाबा की कुटिया सहित विभिन्न आवश्यक्तानुरूप स्थापना किए गए हैं,साथ ही इस पूरे आयोजन में जहां कटघोरा के प्रसिद्ध टेंट संचालक द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है, तो वही इस कार्यक्रम में प्रतिदिन 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था शक्ति शहर के प्रसिद्ध कैटर्स सुरेश हलवाई को जिम्मेदारी दी गई है

तथा इस पूरे आयोजन में जहां बाराद्वार शहर के धर्म प्रेमी, युवा साथी भी पूरी तैयारियों को व्यवस्थित रुप से संपन्न करा रहे हैं, तो वहीं बांके बाबा की कुटिया में अस्थाई कार्यालय प्रारंभ किया गया है जहां नियमित रूप से सभी आगंतुकों एवं कथा में शामिल होने वाले लोगों को समय-समय पर आवश्यक जानकारियां प्रदान की जाएगी,साथ ही पूरे परिसर को व्यवस्थित ढंग से सुसज्जित किया गया है, एवं बड़े विशालकाय मंच, प्रवेश द्वार, मुख्य सड़क से प्रवेश द्वार एवं कथा सुनने आने वाले लोगों के लिए बेहतर कथा श्रवण की व्यवस्था हो इस दिशा में कार्य किया गया है,तथा आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी स्वयं विगत 1 महीने से आयोजन समिति के सभी सदस्यों के साथ प्रतिदिन कथा स्थल पर रहकर पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं

तथा आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने एक भेंटवार्ता में बताया कि 1008 अष्टोत्तर सहस्त्र ज्ञानयज्ञ देश में गिने-चुने स्थानों पर ही संपन्न हुआ है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक छोटे से बाराद्वार अंचल में जहां की उपरोक्त कार्यक्रम के अनुरूप सुविधाओं का भी आभाव है किंतु इसके बावजूद बाराद्वार शहर के बंधुओं एवं विभिन्न स्वयंसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं के सदस्यों की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही यह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है, एवं इस कार्यक्रम के लिए विगत कई महीनों से निरंतर तैयारियां की जा रही थी, तथा प्रतिदिन लगभग 10 हजार लोग इस आयोजन में कथा श्रवण करने के लिए पहुंचेंगे, तथा आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बताया कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि श्री मदन मोहन जी मंदिर के स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन किया जा रहा है,तथा मथुरा का गोस्वामी परिवार भी आगंतुक समस्त श्रोता,धर्मप्रेमियों के स्वागत के लिए आतुर है

वही श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के भी सभी सदस्य इस आयोजन की 1-1 तैयारियों को संपन्न करा रहे हैं,तो वही प्रतिदिन काफी संख्या में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं,श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति बाराद्वार एवं आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी तथा पवन कृष्ण गोस्वामी ने समस्त धर्म प्रेमियों को सपरिवार इस पूरे आयोजन में शामिल होने तथा 25 दिसंबर को शोभायात्रा में भी शामिल होने की बात कही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *