बालोद गन्ना उत्पाद किसान संघ ने बोनस की बकाया राशि की मांग को लेकर दिया धरना, ट्रैक्टर से रैली निकाल किया जमकर प्रदर्शन, राशि जल्द नही दिए जाने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी…. देखें वीडियो

बालोद– जिले के सैकड़ो गन्ना उत्पादक किसानों ने बुधवार को बोनस की बकाया राशि की मांग को लेकर बालोद जिला मुख्यालय स्तिथ नए बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात 30 से अधिक ट्रैक्टर के सामने गन्ने को बांधकर शहर में रैली निकाली और राशि को जल्द देने की मांग को लेकर जमकर हल्ला बोला। वही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप बोनस की राशि जल्द दिए जाने की मांग की। राशि नही दिए जाने पर उग्र आंदोलन व चक्काजाम की भी चेतावनी दी। किसानो की माने तो बोनस की बकाया राशि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को कई दफा अवगत कराया जा चुका। लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी आज तलक बोनस की राशि नही दी गई हैं। आपको बता दे कि जिले में 11 हजार शेयर धारक किसान है। वर्तमान स्तिथि में कुल 1 हजार 85 हेक्टेयर में गन्ने की बुआई की जा रही है। वही 682 किसानो का पिछले साल 2020-21 की बकाया बोनस राशि 14 रुपये 25 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल 46 लाख 35 हजार 905 रुपये है। तो वही इस वर्ष 2021-22 में 652 किसानों का 79 रुपये 50 पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से 2 करोड़ 78 लाख 73 हजार 121 रुपये बकाया राशि है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *