छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की बालोद जिला इकाई का हुआ गठन

14 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में हाशिम कुरैशी बने जिलाध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा- यूनियन ने राज्य के सभी जिलों में अपना संगठन प्रारंभ कर पत्रकारों के हितों के लिए किया है निरंतर कार्य

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की बालोद जिला इकाई के गठन के संबंध में 14 सितंबर को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हाशिम कुरैशी को जिला अध्यक्ष बनाया गया

तथा इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हाशिम कुरैशी का यूनियन प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके कुशल नेतृत्व में बालोद जिले में यूनियन के संगठन को मजबूती मिलने की बात कही तो वही बालोद जिले में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी जिला अध्यक्ष हाशिम कुरैशी को बधाई प्रेषित की, वहीं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने अपनी स्थापना के अल्प समय में ही पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते हुए सकरात्मक पहल की है, साथ ही कोरोना काल मे भी इस संगठन ने जहां लोगों को समय-समय पर सेवाएं पहुंचाई तो वही आवश्यकता अनुरूप पत्रकारों के लिए भी कोरोना से निपटने हेतु सार्थक पहल की है, गौतम ने कहा कि यूनियन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के पड़े मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलो में पत्रकारों एवं उनके परिवार जनों के लिए अनुबंध कर रियायती दरों पर समूचा इलाज उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है

 

गौतम ने कहा कि साथ ही इस यूनियन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के शत-प्रतिशत जिलों में अपना संगठन खड़ा कर पत्रकारों को एकजुट रखने का भी प्रयास किया है, बालोद जिला इकाई के गठन के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को अन्य प्रदेश पदाधिकारी अर्जुन झा,तिलका साहू, सहित वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने भी संबोधित किया तथा इस अवसर पर काफी संख्या में पत्रकार बंधु एवं यूनियन के सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *