रायपुर। आरंग के बागेश्वर महादेव का वीडियो CM विष्णुदेव साय ने शेयर किया है. X पर सीएम ने लिखा, पवित्र सावन मास के छब्बीसवें दिवस पर आइए दर्शन करते हैं रायपुर जिले के आरंग में स्थित बागेश्वर महादेव के…बागेश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे
सावन में छत्तीसगढ़ में मंदिरों के शहर के नाम से प्रसिद्ध धर्मनगरी आरंग शिवमय हो गई है. यहां के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहती है. यहां के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है. यहां पूरे सावन माह के दौरान रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा है. कहा जाता है कि वनवास के समय भगवान श्री राम ने बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में रुक कर भोलेनाथ की पूजा की थी. इस कारण यह लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.
पवित्र सावन मास के छब्बीसवें दिवस पर आइए दर्शन करते हैं रायपुर जिले के आरंग में स्थित बागेश्वर महादेव के…
बागेश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।#छत्तीसगढ़_के_शिवालय pic.twitter.com/9ZFIeOAAaH
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 16, 2024