बेलतरा में टकरायेंगे बडग़ैंया और प्रदीप शर्मा ?

बेलतरा में टकरायेंगे बडग़ैंया और प्रदीप शर्मा ?

कांग्रेस की ओर से अंकित गौरहा और भाजपा से विजयधर दीवान भी प्रबल दावेदार

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ चुकी है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच इस विधानसभा चुनाव में नजदीकी मुकाबला के आसार दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने अब तक 85 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस में हर एक सीट को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। भाजपा ने जिन पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम अभी तक नहीं घोषित किए हैं, उसमें प्रमुख रुप से बेलतरा विधानसभा का भी नाम शामिल है। दरअसल में बेलतरा विधानसभा में भाजपा की ओर से टिकट के प्रमुख दावेदारों में रिटायर्ड आईएफ एस एसएसडी बडग़ैंया का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है। वहीं दूसरी प्रमुख दावेदारी दिवंगत नेता बद्रीधर दिवान के पुत्र विजयधर दिवान की बताई जा रही है। हालांकि इस सीट से युवा नेता शुशांत शुक्ला भी दावेदार हैं लेकिन उन्हें हाल ही में भाजपा ने प्रवक्ता बना दिया है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि शुशांत को शायद ही टिकट मिल पाये। रिटायर्ड आईएफ एस बडग़ैयां लंबे समय से सामाजिक रुप से सक्रिय रहे हैं। वहीें वह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं के भी पंसद बताए जा रहे हैं। स्व. बद्रीधर दीवान बेलतरा विधानसभा सीट से तीन बार और सीपत से एक बार विधायक रहे। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वंशवाद को लेकर भाजपा पर लगातार आरोप लग रहे हैं। खैरागढ़ में वंशवाद की नाराजगी सामने आने के बाद बेलतरा विधानसभा सीट पर भाजपा फूंक-फूंककर कदम रख रही है। वर्तमान हालातों को देखते हुए बेलतरा विधानसभा सीट में भाजपा की ओर से एसएसडी बडग़ैंया या विजयधर दीवान के नाम पर मुहर लग सकती है।

कांग्रेस से प्रदीप शर्मा या अंकित गौरहा

कांग्रेस ने अभी तक राज्य के किसी भी सीट में प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। लेकिन राजनीतिक कयासों का दौर लगातार जारी है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेलतरा विधानसभा सीट से ओबीसी प्रत्याशी मैदान में उतारा था, जिसके कारण घोर लहर में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू चुनाव हार गए। त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी रजनीश सिंह 6259 मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे। इस बार कांग्रेस की ओर से सीएम के सलाहकार और ब्राहमण उम्मीदवार प्रदाप शर्मा के नाम पर विचार करने की बात सामने आ रही है। प्रदीप शर्मा सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि शर्मा ने बेलतरा में कई आयोजन भी कराये, जिसमें सीएम भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे। रणनीतिक लिहाज से भी कांग्रेस प्रदीप शर्मा की एन्ट्री कराना चाह रही है। हालंकि प्रदीप शर्मा के साथ ही प्रदीप शुक्ला के नाम का भी कयास लगाया जा रहा है। वहीं तीसरे प्रमुख दोवदार के रुप में अंकित गौरहा का नाम सामने आया है। अंकित जिला पंचायत सदस्य हैं और युवा चेहरे के रुप में क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *