बाबूजी सियाराम अग्रवाल के 87 वे जन्मदिन पर विशेष,विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं रायपुर के हनुमान परिवार के वरिष्ठ सदस्य सियाराम अग्रवाल

27 अगस्त को सियाराम जी के जन्मदिन पर देश-विदेश के विभिन्न शहरों से लोग उन्हें दे रहे जन्मदिन की शुभकामनाएं

सक्ती- अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहकर समाज सेवा, जन सेवा, गरीब, दीन- दुखियों, जरूरतमंदों की सेवा एवं धर्म के कार्यों में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी करने वाले रायपुर के प्रतिष्ठित हनुमान परिवार के वरिष्ठ सदस्य बाबूजी सियाराम अग्रवाल के आज 27 अगस्त 2022 को 87 वे जन्मदिन के अवसर पर लोग उन्हें विभिन्न माध्यम से दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं दे रहे हैं

तथा बाबूजी सियाराम अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ ही पूर्व में विगत कई दशकों से निरंतर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओ में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं, साथ ही बाबूजी सियाराम अग्रवाल आज कोई परिचय के मोहताज नहीं है,उनके सुपुत्र अशोक अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल भी उनकी प्रेरणा से निरंतर समाज सेवा के कार्यों में अपना अग्रणी योगदान दे रहे हैं

कोविड की महामारी के दौरान भी बाबूजी सियाराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में जरूरतमंदों को जहां विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई, तो वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी एक अनुकरणीय प्रयास उनके कुशल नेतृत्व में हुए, बाबूजी सियाराम अग्रवाल की इस सक्रियता एवं कार्य कुशलता को देखते हुए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के विभिन्न मंचों पर उन्हें सम्मान भी प्राप्त हो चुका है, तथा बाबूजी सियाराम अग्रवाल की प्रेरणा से आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले लोग उन्हें आज भी अपना आदर्श मानते हैं, तथा भले ही बाबूजी सियाराम अग्रवाल की उम्र 87 वर्ष हो गई हो किंतु आज भी उनके जज्बे एवं हौसलों को देखकर कहीं से उनकी उम्र का एहसास नहीं होता

तथा वे आज भी उसी सक्रियता एवं तत्परता के साथ समाज के एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रत्येक आयोजनों में अपनी भागीदारी करते हुए लोगों को प्रोत्साहित भी करते हैं, बाबूजी सियाराम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में जहां श्री श्री 1008 श्री अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के बताए मार्गों एवं उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में एवं समाज के अंतिम छोर में निवासरत परिवार तक भी उसे पहुंचाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत वर्षों में इनके कुशल नेतृत्व में रायगढ़ से अग्रवाल समाज के पवित्र स्थल अग्रोहा धाम तक की ट्रेन यात्रा भी संचालित हो चुकी है, बाबूजी सियाराम अग्रवाल की सक्रियता को देखते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश के समय की तत्कालीन सरकार एवं छत्तीसगढ़ गठन के बाद भी यहां सरकारों ने इन्हें अनेकों मर्तबा सम्मानित भी किया है, तथा सियाराम अग्रवाल रायपुर के प्रतिष्ठित हनुमान परिवार के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ ही अपने परिवार की तरफ से भी निरंतर सेवा के कामों में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं, 27 अगस्त 2022 को उनके 87 वे जन्मदिन के मौके पर जहां लोग सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं तो वहीं इस अवसर पर बाबूजी सियाराम अग्रवाल ने भी कहा है कि आज सभी के सहयोग से ही मैंने यह मुकाम हासिल किया है एवं मैं ईश्वर से एवं भगवान अग्रसेन जी से सदैव यही प्रार्थना करता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान सदैव सुख,शांति प्रदान करते हुए उसे और अधिक समृद्ध बनाएं एवं सेवा कार्य करने की उन्हें और अधिक ऊर्जा प्रदान करें, जिससे जीवन के अंतिम समय तक वे इस कार्य में लगे रहे

वही बाबूजी सियाराम अग्रवाल अपने हमउम्र मित्रों के साथ भी सदैव उनकी चिंता करते हुए उनके लिए भी विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागी देखे जाते हैं, रायपुर शहर में जहां उनके कुशल मार्गदर्शन में बुजुर्गजनों के लिए चौपाल की शुरुआत की गई तो वही यह चौपाल समाज के या की अन्य सभी वर्ग के वरिष्ठ जनों के लिए उनके उम्र के तगादे को देखते हुए मनोरंजन के साधन के रूप में एक बेहतर परिणाम साबित हुई, बाबूजी सियाराम अग्रवाल के 27 अगस्त को जन्मदिन के मौके पर हम सभी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दीर्घायु जीवन प्रदान करें एवं सदैव उन्हें सेवा कार्य करने की ऊर्जा देता रहे

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *