बाबा भटली श्याम की पैदल यात्रा- शक्ति से निकलेगी भटली धाम की द्वितीय श्री श्याम निशान यात्रा

28 जनवरी से 1 फरवरी तक 5 दिवसीय होगा आयोजन, विगत वर्ष भी श्याम प्रेमियों द्वारा निकाली गई थी भाटली श्याम की पैदल निशान यात्रा

सक्ती- शक्ति शहर सहित अंचल के श्याम प्रेमियों द्वारा आगामी 28 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक श्री श्याम मंदिर शक्ति से श्री भाटली श्याम मंदिर उड़ीसा की द्वितीय पांच दिवसीय श्री श्याम निशान यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है तथा यह यात्रा 28 जनवरी को सुबह 11:00 बजे शक्ति के श्री राधा कृष्ण मंदिर (श्याम मंदिर)से प्रारंभ होगी,जो कि मालखरौदा,डभरा, चंद्रपुर, सरिया, अंबाभौना होते हुए श्री श्याम की नगरी भटली धाम पहुंचेगी

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्याम प्रेमी एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक कथूरिया ने बताया कि विगत वर्ष भी भारी बारिश के बावजूद यह निशान यात्रा शक्ति से प्रारंभ हुई थी, तथा इस वर्ष भी होने वाली निशान यात्रा में श्याम प्रेमी बाबा श्याम का निशान लेकर पैदल रवाना होंगे एवं इस यात्रा में बाबा श्याम का रथ, भव्य अलौकिक श्रृंगार एवं बाबा श्याम के भजनों की धुन का डीजे साउंड साथ में रहेगा, तथा 1 फरवरी 2023 को एकादशी के पुनीत दिवस पर भटली धाम में बाबा श्याम को निशान अर्पण किया जाएगा, अभिषेक कथूरिया ने बताया कि भटली धाम की पैदल निशान यात्रा के दौरान बाबा श्याम के रथ का जहां भी रात्रि विश्राम होगा वहां बाबा श्याम की ज्योत जलाकर भजन- कीर्तन के कार्यक्रम भी किए जाएंगे

एवं 28 जनवरी से निकलने वाली इस द्वितीय श्री श्याम निशान यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए श्याम प्रेमी चीनू अग्रवाल- 62 60112177, अतीश अग्रवाल-9131887976 एवम अभिषेक कथुरिया- 9399250776 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है|

श्याम प्रेमी एवं भजन गायक अभिषेक कथूरिया ने बताया है कि वित्तीय निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों में भारी उत्साह है, तथा विगत वर्ष भी इस निशान यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने भटली धाम की पैदल यात्रा की थी, तथा इस वर्ष भी लोग पैदल भटली धाम की यात्रा पर जाएंगे तथा यात्रा मार्ग में भी विगत वर्ष जगह-जगह श्याम प्रेमियों का एवं इस निशान रथयात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया था पूरे सकती जिले एवं प्रदेश की बात करें तो बाबा भटली धाम जाने के लिए श्याम प्रेमियों का यह उत्साह अपने आप में अनुकरणीय हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *