अड़भार में ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के हाथों विजेता टीमो को दिया गया पुरस्कार

20 अक्टूबर से नगर पंचायत अड़भार में ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ था भव्य शुभारंभ

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा- खिलाड़ी को खेल भावना से खेलते हुए सदैव जीत के लक्ष्य को लेकर चलना चाहिए

सक्ती- नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार में ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विगत 20 अक्टूबर को हुआ था, तथा इसके समापन समारोह के अवसर पर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग ने टूर्नामेंट के दौरान विजई टीमों को पुरस्कार एवं सम्मान वितरित किया, इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य गण सहित पूरे टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले स्पॉन्सर प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, तथा इस टूर्नामेंट में मालखरौदा की टीम को प्रथम विजेता होने का सौभाग्य मिला तो वहीं द्वितीय विजेता बरतुंगा की टीम रही एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000/-रुपये नगद एवं मोमेंटो तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5500/- रुपए तथा मोमेंटो दिया गया एवं साथ ही इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच महेत्तर बरेठ एवम मैन ऑफ द सीरीज धर्म साहू द्वारा दिया गया तथा कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के साथ संतोष कुर्रे, किशन गर्ग, सियाराम बरेठ, धर्म साहू, रमेश धीरहे,रामअवतार, हरिशंकर, मोतीलाल रात्रे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

 

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने सभी विजेता टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही कहा कि अड़भार शहर में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से अंचल के खिलाड़ियों को जहां अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, वही वर्तमान में आज क्रिकेट का खेल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है एवं हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी भी आगे जाकर अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले ऐसी मैं सभी से अपेक्षा करता हूं तथा ज्योतिष गर्ग ने आयोजन समिति के भी सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को ऐसे आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया

वहीं अड़भार में संपन्न ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के टूर्नामेंट में अंचल सहित जिले के विभिन्न स्थानों से टीमों ने सहभागीता की, तथा क्रिकेट खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा गया तथा पूरा आयोजन अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं उपाध्यक्ष भुनेश्वर लहरे के मार्गदर्शन में सभी टीम के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *