दिल्ली। दिल्ली में अपनी बहन की शादी करने और पिता का कर्ज चुकाने के लिए अपने ही मालिक से 14.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब हुई जब मालिक नमन शनिवार को एक आरोपी के साथ ऑटोरिक्शा से हैदरपुर जा रहा था. डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुकुंदपुर के रहने वाले गौतम, उसके भाई गुड्डू (23), कुणाल (23) और शकूरपुर के रहने वाले सुमित (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी अभी भी फरार है.
डीसीपी ने बताया कि शनिवार को नमन और उसका ड्राइवर गौतम एक ऑटोरिक्शा में हैदरपुर जा रहा थे. उनके पास एक थैले में 14.5 लाख रुपये थे. जब वे प्रेमबाड़ी अंडरपास के पास कस्तूरबा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के पास पहुंचे तो उनके ऑटोरिक्शा को एक बाइक ने टक्कर मार दी. बाइक सवार लोग सड़क पर गिर गए. जिसके बाद वो नमन और गौतम से बहस करने लगे. डीसीपी ने कहा, हंगामे के दौरान दो आरोपियों ने पैसे की बोरी चुरा ली और मौके से भाग गए.