दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति पोरथा में कराओके क्लब के द्वारा दी गई जस गीत एवं भक्ति गीत की आकर्षक प्रस्तुति

सक्ती-नगर पालिका सक्ती सीमा से लगे ग्राम पंचायत पोरथा के दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति के आमंत्रण पर कराओके क्लब सक्ती के द्वारा जस गीत एवं भक्ति गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी गई ज्ञात हो कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर पूरे देश भर में नवरात्रि पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है इसी नवरात्रि पर्व में ग्राम पंचायत पोरथा दर्रीपारा दुर्गोत्सव समिति के द्वारा भी आकर्षक रूप से पंडाल सजा कर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है दिनांक 12 अक्टूबर को रात्रि के समय दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सर्वप्रथम मां दुर्गा की आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया उसके पश्चात समिति के द्वारा आमंत्रण मिलने पर पहुंचे कराओके क्लब के सदस्यों का समिति के सदस्यों द्वारा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तत्पश्चात जस गीत एवं भक्ति गीत की श्रृंखला प्रारंभ हुई इस दौरान जहां सर्वप्रथम रवि यादव के द्वारा भगवान गणेश की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं वहां बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चे महिला एवं पुरुष अर्ध रात्रि तक भक्ति गीत एवं जस गीत का आनंद उठाते रहे इस दौरान जहां पंखिड़ा पंखिड़ा, कोरी कोरी नरियर चढ़े, रामजी की निकली सवारी, चैत के महीना दाई आबे मंझनी , जैसे भक्ति गीत एवं जस गीत में श्रद्धालु थिरकते रहे वही रात्रि 12:00 बजे कराओके क्लब के सदस्य एवं दर्रीपारा दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने मिलकर सामूहिक रूप से मां दुर्गा की पुनः आरती की कार्यक्रम में मंच संचालन हरीश दुबे एवं निरंजन यादव के द्वारा की गई वही क्लब के अन्य सदस्यों पारस बघेल मीना मरावी रवि यादव साहिल सिंह मनोज सरकार सीताराम चौहान विनोद राठौर श्यामअवतार साहू ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर दर्री पारा दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी नरेंद्र राठौर ने कहा कि नवरात्रि का पर्व हम सभी भारत वासियों के लिए श्रद्धा भक्ति एवं आस्था का पर्व है मां दुर्गा का आशीर्वाद से ही यहां नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है उन्होंने कराओके क्लब के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस वर्ष मां दुर्गा पंडाल के समक्ष कराओके क्लब के द्वारा जस गीत एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई वह बहुत ही प्रशंसनीय रहा हम कराओके क्लब के कलाकारों को और अधिक उपलब्धि मिले इसके लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं इस अवसर पर समिति के सदस्य नरेंद्र राठौर, बिहारी लाल राठौर, गोवर्धन राठौर, हेमलाल राठौर, रवि चंद्र राठौर, महेंद्र राठौर, संतोष राठौर, अशोक राठौर, कीर्ति राठौर, पर्सन राठौर, पवन, मनहरण, प्रकाश, मनबोध, संतोष, गणेश्वर, जयदेव, दिनेश, हितेश, हिमेश, पोस राज, प्रेमलाल, आशीष दिलेश्वर वेद प्रकाश योगेश्वर, गनपत, तुलेश्वर, राकेश, प्रभु राम, तनु, हिमांशु, वेद आचार्य दुर्गेश कुमार पांडे बंटी महाराज आदि उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *