डिफ्यूज के दौरान IED फटने से सहायक आरक्षक घायल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सर्चिंग के दौरान बहकेर के जंगल में जवानों ने IED डिफ्यूज किया। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान जवानों ने बहकेर के जंगल में IED डिफ्यूज किया। इस दौरान DRG के एक सहायक आरक्षक अंजोरी बघेल को चोट आ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया। बताया जा रहा है कि, जवान की हालत खतरे से बाहर है।

वहीं बीजापुर में नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी साझा की कि, पामेड़ में नक्सलियों को निशाना बनाकर जवान लगातार ड्रोन से हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टिगुड़ा, कवरगट्टा, मीनागट्टा और जब्बागट्टा इलाके में सुबह 6 बजे से ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी जारी है। इस हमले के लिए केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के दौरे को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *