सक्ति- 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नगर पंचायत बाराद्वार के अंतर्गत लगभग 86 लख रुपए के नए कार्यों का लोकार्पण किया, तो वहीं लगभग 3 करोड रुपए के नए निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आज बाराद्वार शहर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं,एवं सभी के सहयोग से बाराद्वार विकास के मामले में अग्रसर है एवं आने वाले समय में हम सभी मिलजुल कर इस शहर को और अधिक बेहतर बनाएंगे
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज नागरिकों की जन भावनाओं को देखते हुए समय-समय पर विभिन्न निर्माण के कार्य करवाए जा रहे हैं तथा नगर पंचायत बाराद्वार में विधानसभा अध्यक्ष महंत जी का सदैव आशीर्वाद बना हुआ है,जिससे विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने भी आगंतुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया बाराद्वार में आयोजित लोकार्पण भूमि पूजन समारोह में अतिथियों के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवकुमार यादव, प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष सुनील जिंदल, कृषि उपज मंडी शक्ति के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, शाश्वत धर दीवान, रविंद्र शर्मा, बाबूलाल जायसवाल, बंटी अग्रवाल, सतीश बंसल, शरद अग्रवाल,विमल चौबे, पंकज सावडिया,दीपक सिंह ठाकुर, अजय सिंह, कल्पना साहू, रूपा यादव सहित काफी संख्या में नगर पंचायत के पार्षद, एल्डरमैन,जन प्रतिनिधि एवं शहर वासी उपस्थित रहे