एयरपोर्ट पर लगेगी अशोक की कलाकृति

भिलाई। नगर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अशोक देवांगन द्वारा बनाई गई बस्तर आर्ट की 12 फीट ऊंची बैल कलाकृति रायपुर एयरपोर्ट में लगाई जाएगी। इसका निर्माण मरोदा सेक्टर स्थित अंकुश शिल्पांगन में किया गया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति अनुरूप नयनाभिराम प्रतिमा बनाने पर प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी, विमान भट्टाचार्य, पी.वाल्सन, विजय शर्मा, मोहन बराल, प्रवीण कालमेघ, मीना देवांगन, साहित्यकार मेनका वर्मा एवं ललित कला अकादमी से जुड़े अनेक कलाकारों ने अशोक को बधाई दी है।
ज्ञात हो कि अशोक देवांगन समकालीन भारतीय मूर्तिकला जगत के एक शीर्षस्थ कलाकार हैं। वे विगत 25 वर्षों से कलासाधना में लगे हुए हैं। रेल्वे के लौह स्क्रेपो से उन्होंने देश भर के अनेक शहरो में कालजयी कलाकृतियों का निर्माण किया है। जिसके कारण उन्हें कचरे से सोना बनाने वाले कलाकार के रूप मे जाना जाता है। वे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे दुर्ग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। रायपुर एयरपोर्ट में उनके द्वारा निर्मित दो विशालकाय घोड़ों की कलाकृति बाहर से आए यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है। एयरपोर्ट से निकलते ही तीन मंजिला इमारत जितनी ऊंची सिर्फ चेहरे की इस अद्भुत कलाकृति को नजदीक से देखने और उसके साथ सेल्फी लेने का लुत्फ कोई नही छोड़ना चाहता। भिलाई मे इस कृति को पहले मिट्टी से बनाकर फिर फाईबर कास्टिंग किया गया है। कलाकृति के निर्माण में पूर्णानन्द देवांगन, राजेंद्र कोलियारा किल्लेकोड़ा, विनोद, डोमन एवं अमित ने अपनी भूमिका निभाई है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *