यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश होते ही विकास कार्याें की पोल खुल गई है. विकास नगर में सड़क धंस गई. वहीं चारबाग की सड़कों पर पानी इतना भर गया कि नदियां की तरह यहां नाव चलने लग गई. राजधानी की अलग-अलग जगहों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो राजधानी की बदहाली को दिखा रहे हैं.
लखनऊ में हुए सिर्फ एक ही दिन की बारिश ने अफरा-तरफरी मचा दी है. लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक विकास नगर की सड़क के बीचों बीच 30 से 40 फीट का गहरा और बड़ा गड्ढा हो गया.
वहीं लखनऊ के चारबाग में सड़क समंदर में तबदील हो गई है. यहां सड़कों पर इतना पानी भर गया कि नाव चलने लगी है. वहीं आने-जाने वाली गाड़ियां आधी डूब जा रही है.