पदभार संभालते ही नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप ने दिखाए कड़े तेवर, निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड और लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

बालोद, जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर शर्मा 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे कोरिया जिले के जिलाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण कलेक्टर कोरिया से कलेक्टर बालोद के रूप में हुआ है। पदभार ग्रहण करते ही शर्मा ने जिलास्तर के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शासन की सभी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम लोगों को मिल सके। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने कहा कि हम सभी का प्रयास होनी चाहिए कि शासन के सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में हमारे जिले का प्रदर्शन अग्रणी हो। उन्होंने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आने वाले लोगों से मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके समस्याओं के त्वरित निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि शासन-प्रशासन के प्रति आम जनता में बेहतर छवि निर्मित हो सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक बेहतर आयोजन सुनिश्चित करने निर्देश-
बैठक मेें कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार कार्यों के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों से बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन आदि के प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आम जनता को अपने समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालयों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को पहली बार में ही कार्यालय में आने वाले लोगों के मांगों एवं समस्याओं को निराकरण के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। समस्याओं के निराकरण नहीं होने की स्थिति में आवेदक को उनका वाजिब कारण बताने के भी निर्देश दिए। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन की समीक्षा करते हुए जिले में इसका बेहतर से बेहतर आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश-
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली।  शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को अधोसंरचना से जुड़े कार्याें को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने तथा गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल योजना बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को शतप्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर चौबीस घंटे क्रियाशील करने के निर्देश-
शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मितानिनों के पास पर्याप्त दवाईयाॅ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आम लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने आम लोगों तथा जिले के सुदूर अंचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु मेगा स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन करने की भी जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि इस मेगा स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से लोगों के बेहतर ईलाज हेतु बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक बुलाया जाएगा। कलेक्टर ने आम लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर उसे चौबीस घंटे क्रियाशील करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री शर्मा ने जिले में बच्चों के कुपोषण दूर करने तथा एनिमिक महिलाओं को सुपोषण की श्रेणी में लाने के उपाय, धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा तथा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को समय पर पेंशन राशि की भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनके लिए जरूरी उपाय करने को कहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *