अरूण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर आज कर्नाटक के लिए रवाना

रायपुर। कर्नाटक विधानसभा में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को भी पार्टी के प्रचार में लगाया गया है। कल से शुरू हो रहे प्रचार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर आज कर्नाटक के लिए रवाना हो गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल रवाना होंगे। अरुण साव जहां कर्नाटक के अरसीकेरा विधानसभा में और अजय चंद्राकर नागामंगला विधानसभा में प्रचार करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को बोम्मनहल्ली विधानसभा सीट पर प्रचार के साथ पत्रकार वार्ता करेंगे। वे यहां पिछले 3 बार के विधायक भाजपा प्रत्याशी सतीश रेड्डी एम. के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे।

विदित हो कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव का आगाज गजट नोटिफिकेशन के साथ 13 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके लिए 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए, 21 को नामांकनों की जांच हुई और आज 24 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। यहां 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। उल्लेखनीय है कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *