तालाब की सफाई हेतु कई बार दी गई आवेदन अब तक नहीं हुई कार्य

किरन्दुल-किरन्दुल के वार्ड क्रमांक 03 बंगाली कैम्प के समीप सार्वजनिक तालाब है।जिसमें लगभग 02 वर्ष पूर्व हुई अतिवृष्टि के कारण एनएमडीसी के लौह चूर्ण व अपशिष्ट पदार्थ खनन क्षेत्र पहाड़ से बहकर आने से तालाब में जमा हो गया है व बहते नाला में भी लौह चूर्ण का जमाव है।तालाब में चूर्ण जमा होने के कारण लोगों को समस्या हो रही है और उक्त समस्या को अधिशासी निदेशक बी.आई.ओ.एम किरन्दुल कॉम्पलेक्स एवं जिला प्रशासन को दी गई थीं तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर एनएमडीसी प्रबंधन किरन्दुल के अधिशासी निदेशक एवं परियोजना के अधिकारी द्वारा तालाब व नाला एवं आसपास के प्रभावित घरों का मुआयना किया गया एवं एनएमडीसी प्रबंधन किरन्दुल द्वारा तालाब की सफाई व अन्य सभी कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन देकर चले गए किन्तु 21 माह बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत उक्त समस्या का कोई निदान नहीं किया गया है।

 
उक्त तालाब में किरन्दुल शहर के सभी जाति धर्म समाज के लोगो द्वारा पूजा पाठ कार्य,मृतक संस्कार (मुण्डन श्राद्ध) मूर्ति विर्सजन (गणेश,दुर्गा, विश्वकर्मा मूर्ति) व विभिन्न धार्मिक संस्कार इत्यादि उक्त तालाब में किया जाता रहा है। किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने बताया जनहित को ध्यान में रखते हुए कई बार एनएमडीसी प्रबंधन को लिखित में इस विषय से अवगत करवाया गया हैं लेकिन अब तक एनएमडीसी द्वारा इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *