जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा के प्राचार्य असीम बिहारी सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षक प्रीति वर्मा के सुपुत्र अंशुमन वर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के नागरिकों ने दी शुभकामनाएं, अंशुमन ने कहा- उनकी माता से मिली उन्हें प्रेरणा

सक्ति-शक्ति जिले के चिसदा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य असीम बिहारी सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षका प्रीति वर्मा के सुपुत्र अंशुमन वर्मा भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित हुए हैं एवं असफलताओं से घबराए बिना दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कठिन परिश्रम निश्चित रूप से सफलता दिलाता है। यह कहना है अंशुमन वर्मा का जो अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी,चेन्नई से 11महीने का कठिन प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के रूप में शामिल हुए हैं,अंशुमन वर्मा एन. सी. सी. सीनियर विंग (एयर विंग) के कैडेट के रूप में वर्ष- 2017 में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं,अंशुमन वर्मा ने बताया कि वे अपनी माता जो कि एन. सी. सी. अधिकारी रह चुकी हैं, उनसे काफी प्रभावित थे एवम बचपन से ही सेना में भर्ती के इच्छुक थे,
अंशुमन वर्मा के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा, जिला सक्ती के प्राचार्य के हैं, तथा अंशुमन वर्मा की माता जवाहर नवोदय विद्यालय चिसदा में महिला खेल प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *