मतदान के बीच डिप्टी CM विजय शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने किया जीत का दावा, कहा- 11 शून्य के साथ जीतेंगे छत्तीसगढ़

कवर्धा। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. वहीं सभी लोकसभा सीट के प्रत्याशी और उनके परिजन भी अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इस बीच भाजपा नेताओं ने जीत का दावा किया है. भाजपा नेताओं ने कहा, मोदी सरकार के प्रति जनता में विश्वास कायम है. राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय की जीत के साथ BJP 11 शून्य के साथ जीत रही है

भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय की पत्नी और बहनों ने लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल है. जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. महिलाओं का भी पूरा समर्थन है. संतोष पाण्डेय रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे.

राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कन्या शाला स्कूल में मतदान किया. वोट डालने के बाद अभिषेक सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एकतरफा जीत रही है. भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने से भाजपा को ही फायदा हुआ है. चुनाव में भूपेश सरकार में जो काम नहीं हुए, जो घोटाले हुए वो मुद्दा रहा. मोदी सरकार के प्रति जनता में विश्वास कायम है. छत्तीसगढ़ में 11 शून्य के साथ भाजपा जीत रही है.

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय की जीत के साथ 11 शून्य से छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *