चुनाव के बीच अमन सिंह का नाम, भूपेश बघेल ने किया बड़ा दावा

रायपुर। रमन सिंह पर भूपेश बघेल का हमला बोलते हुए कहा कि यहां भाजपा नहीं लड़ रही, रमन सिंह लड़ रहे हैं. रमन सिंह चलना मतलब पीछे अमन सिंह है. अमन सिंह मोदी के साथ मोदी अडानी के साथ है.अडानी ने गिनकर छत्तीसगढ़ के खदानों को निकाला है. भाजपा अब तक उल्टा लटकना में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ में अमित शाह आए पर उन्होंने कोई बात नहीं कही, किसानों और महिलाओं के लिए क्या करेंगे, केवल उल्टा लटकाने की बात कही, इसलिए उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा, क्योंकि खदान और अडानी के बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी हुई है.

 डॉ रमन सिंह ने त्योहार के चलते चुनावी तारीख में फेरबदल कर की मांग पर  बघेल ने कहा कि पहले दिन ही मैंने बोल दिया था कि निर्वाचन आयोग इस पर संज्ञान ले. वहीं कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में अमित शाह की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भड़काऊ बयान देने पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा है. बिल्कुल शिकायत करेंगे, यह भड़काने वाला काम कर रहे हैं. गृह मंत्री होकर लोगों की भावनाओं को भड़काएंगे तो शिकायत होगी ही. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मुंडन करवा लें, फिर हिंदू होने की बात करें. आ रहे है तो हिसाब-किताब ले आए असम का. सरकारी फंड से क्या किया है?

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *